बागपत, मई 18 -- क्या आप दिन में चार लीटर पानी पी रहे हैं। अगर नहीं तो आप जल्द ही डायरिया का शिकार हो सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, इन दिनों डाक्टरों के पास आ रहे डायरिया के मरीजों की केस हिस्ट्री के नतीजे हैं। पानी पीने में कंजूसी से डायरिया फैल रहा है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक में डायरिया से ग्रसित मरीजों की लंबी कतार लग रही है। चिकित्सक उपचार के साथ उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। सर्दी हो या गर्मी, हर सीजन में सामान्य व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए एक दिन में न्यूनतम चार लीटर पानी की जरूरत होती है। गर्मियों में चूंकि शरीर से पानी की लगातार क्षति होती रहती है। पसीने के रूप में भी पानी निकलता रहता है। इन दिनों शरीर में पानी की कमी होने से डायरिया हो सकता है। इस सीजन भी यही हो रहा है। फिजीशियन के पास आने वाले 50 फीसदी...