नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल प्रशासन के अनुसार ओपीडी में इलाज के लिए लगभग 3300 मरीजों ने पंजीकरण कराया। भीड़ के कारण अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। सबसे अधिक मरीज फिजिशियन की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक मरीजों की भीड़ रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...