मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मॉडल अस्पताल में संचालित ओपीडी में गुरूवार की दोपहर एक मरीज द्वारा डाक्टर से अभद्र व्यवहार किए जाने पर थोड़ी देर के लिए डाक्टर व मरीज के बीच नोंकझोंक हुई। दरअसल लाल दरवाजा निवासी एक मरीज सुरक्षा गार्ड द्वारा मना किएजाने के बावजूद महिलाओं के लिए बने काउंटर से जबरन निबंधन कराने के बाद बिना भाइटल जांच कराने ओपीडी में डाक्टर के पास इलाज के लिए पहुंच गया। डाक्टर ने भाईटल जांच काउंटर पर जाकर पहले जांच कराने की बात कही। इससे मरीज आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगा। इस पर डाक्टर व मरीज के बीच हल्की नोंकझोंक हुई। इस बीच सुरक्षा गार्ड द्वारा समझाने पर मरीज ने भाइटल जांच कराया। इसके बाद डाक्टर द्वारा मरीज का जांच किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...