बाराबंकी, जून 27 -- सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में 589 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं दी गई हैं। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओपीडी में सीएमएस डॉ. एके सिन्हा, डॉ. गौरव कृष्ण, डॉ. तथीर फातिमा, डॉ. इकबाल इत्यादि डाक्टरों ने 589 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं दी। सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि मौसम में उतार चढ़ाव के चलते लोग सर्दी जुखाम और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। पर्चा काउंटर पर भीड़ को नियंत्रित रखने तथा सफाई कर्मियों को अस्पताल में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...