अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को अस्पतालों की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही पंजीकरण काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं। बारिश के मौसम में डायरिया, त्वचा रोग और बुखार के मरीज सबसे अधिक देखने को मिले। बदलते मौसम और दूषित खानपान के कारण लोगों में पेट संबंधी समस्या बढ़ रही है। दीनदयाल अस्पताल और जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को करीब 1800 से 2000 मरीज पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा मामले डायरिया और वायरल बुखार के थे, जबकि बड़ी संख्या में मरीज त्वचा रोग से भी पीड़ित दिखे। मलखान सिंह जिला अस्पताल में भीड़ के चलते कई मरीजों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दीनदयाल अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी में अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया। सीएमएम डॉ. एमके माथुर क...