मधेपुरा, अप्रैल 10 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। मौसम में हो रहा बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। लोग सर्दी- जुकाम, बुखार, डिहाईड्रेशन आदि से पीड़ित हो रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए बुधवार को दोनों शफ्टिों में मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, बुखार आदि सीजनल बीमारियों से पीड़ित पाए गए। सदर अस्पताल के ओपीडी के पहले शफ्टि में बुधवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। सुबह करीब दस बजे से ओपीडी के जनरल कक्ष, शिशु रोग कक्ष के बाहर मरीजों की कतार नजर आने लगी। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते नजर आए। बुधवार को ओपीडी के जनरल कक्ष में तीन चिकत्सिक मरीजों का इलाज करते दखायी दिए। इस कारण जनरल कक्ष में इलाज कराने में बुधवार को मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। ...