हरिद्वार, अप्रैल 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद में डॉक्टर अपने ड्यूटी समय के 45 मिनट बाद भी ओपीडी में नहीं बैठ रहे हैं। इस कारण मरीज और तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बहादराबाद सीएससी में अधीक्षक समेत पांच डॉक्टर तैनात हैं। सोमवार सुबह 8:44 बजे डॉक्टर अस्तपाल पहुंचे और दोपहर ठीक 2:04 मिनट पर अस्पताल की कुर्सी छोड़ चुके थे। सुबह मरीज हाथों में ओपीडी पेपर लेकर बार-बार पूछते रहे कि आखिर डॉक्टर साहब कब आएंगे। सुबह 8:40 बजे तक सीएसची अधीक्षक और दोनों कार्यालय बाहर से बंद मिले। दांतों और टीबी के डॉक्टर भी नहीं पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...