गोपालगंज, अगस्त 12 -- गोपालगंज। जिले के पांच प्रखंडों के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सिविल सर्जन ने एक दर्जन सीएचओ, सीएचओ इंचार्ज और एएनएम से जवाब तलब किया है। सीएस ने बताया कि बैकुंठपुर, बरौली, कटेया, कुचायकोट और मांझा के 12 एपीएचसी में तैनात इन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच में मीराटोला, खोरमपुर, माधोपुर, सोता धरहरा, बेलही खास, सोहनारिया, नरहवा शुक्ल, बंगरा, सेमरा, धर्म परसा और गौसिया में संबंधित कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कहा गया कि इनकी अनुपस्थिति से टीकाकरण, सामान्य ओपीडी और एएनसी जैसे कार्य प्रभावित हुए हैं। सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...