प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद व्यवस्थाओं के सुधारने में दिन-रात जुटे एसआरएन अस्पताल प्रशासन के सामने ओपीडी में मरीजों की दी जाने वाली फ्री दवाओं का संकट पैदा हो गया। सोमवार को अस्पताल में जहां एक तरफ मरीजों की भीड उमड़ी तो वहीं डॉक्टरों ने लगभग सभी मरीजों को अस्पताल के काउंटर से मुफ्त मिलने वालीं दवाएं पर्ची पर लिख दी। डॉक्टरों को बाहर से दवाइयों के लिखने पर प्रतिबंध होने से ओपीडी के पास कांउटर में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक दोहरी कतार लगी रही। लोगों का कहना था कि अस्पताल में ऐसा पहली बार दिखा कि अस्पताल के दवा वितरण के छोटे से काउंटर पर सैकड़ों मरीज घंटों दवा के लिए इंतजार करते रहे। काउंटर पर दवा ले रहे मरीजों ने बताया कि काउंटर पर 30 से 40 फीसदी ही दवाएं मिल सकीं। दवा काउंटर पर सबसे ज्यादा मरीज मे...