बिजनौर, जनवरी 31 -- मेडिकल कॉलेज के 200 बेडेड वाले नए भवन में संचालित ओपीडी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओपीडी के दरवाजे का लॉक अचानक खराब होकर बंद हो गया। इस घटना में डॉक्टर और मरीज करीब 20 मिनट तक ओपीडी के अंदर ही फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 11 बजे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा अपनी ओपीडी में मरीजों की जांच और परामर्श दे रहे थे। इसी दौरान अचानक दरवाजे का लॉक फ्री होकर बंद हो गया। दरवाजा बंद होते ही अंदर मौजूद मरीज और डॉक्टर बाहर नहीं निकल सके, जिससे मरीजों में घबराहट का माहौल बन गया। ओपीडी के बंद होने की सूचना तुरंत मेडिकल कॉलेज स्टाफ को दी गई। जानकारी मिलते ही कॉलेज मैनेजर डॉ शोभिता अग्रवाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं। काफी प्रयास के बाद भी जब लॉक नहीं खुला, तो स्टाफ ने दरवाजे का लॉक तोड़कर ...