प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। एसआरएन में जांच की पर्ची बनवाने वाली खिड़की के पास कूलर न होने से मरीज और तीमारदार गर्मी और उमस से व्याकुल रहते हैं। सोमवार को कतार में लगे कौशाम्बी के राम निहोर का 15 वर्षीय बेटा गर्मी से बेहोश होकर लिफ्ट के पास गिर गया। लोगों ने पानी लाकर मुंह धुला उसके बाद नई ओपीडी के पास लेकर चले गए। एक माह पहले सभागार में एक जंबो कूलर लगाया गया था, लेकिन वह भी दो सप्ताह से खराब है। इसलिए सोमवार को जब मरीजों की भीड़ उमड़ी तो गर्मी से लोग व्याकुल हो गए। पर्ची बनवाने वाली खिड़की के पास आठ काउंटर पर मरीजों की कतार लगती है। जगह कम होने के कारण उमस बढ़ जाती है, जिससे मरीजों परेशान हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...