महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपीएस, एनपीएस का विरोध और ओपीएस की मांग को लेकर एक बार फिर शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने हुंकार भरी है। सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों व शिक्षकों ने केंद्र सरकार द्वारा लाई जाने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) व नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) को लेकर अपना विरोध जताया। यूपीएस की पर्ची जलाकर एनपीएस, यूपीएस गो बैक के नारे लगाए। कहा कि सरकार जबरदस्ती थोप रही है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। शिक्षकों, कर्मचारियों ने कहा कि यूपीएस और एनपीएस शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए एक छलावे के समान है। इसके माध्यम से सरकार शिक्षकों,कर्मचारियों के वेतन से आजीवन 10 प्रतिशत की कटौती करके उसे हड़प लेना चाहती है। अटेवा के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश जायसवाल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक...