मुरादाबाद, फरवरी 19 -- सोनकपुर स्टेडियम में अयोजित ओपन स्टेट महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को सात मैच खेले गए। दूसरे दिन का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव व संयुक्त सचिव उप्र ओलम्पिक संघ के डॉ़ अजय पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच गोरखपुर व बागपत के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम 15-1 से विजेता रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक गोल खुशी यादव ने 6 गोल किए। बागपत की टीम की ओर से रोशनी ने एक गोल किया। दूसरा मैच-मुरादाबाद व मिर्जापुर के बीच खेला गया, जिसमे मिर्जापुर की टीम ने 14-8 से मैच जीत लिया। तीसरा मैच-मुजफ्फरनगर बनाम लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे मुजफ्फरनगर की टीम ने 15-10 से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच वनारस व गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमे बनारस टीम ने 18-11 से यह मैच जीत लिया। पाचवा...