हल्द्वानी, जून 20 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के तत्वाधान में ओलंपिक दिवस पर ओपन हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिमांशु पहले, दीपक दूसरे, सुरेंद्र मेहता तीसरे और इंद्र बिष्ट चौथे स्थान पर रहे। साथ ही इंदर, पंकज बोरा, योगेश सुयाल, मोनिका बिष्ट, पुष्पा बिष्ट सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। जिला क्रिड़ाधिकारी निर्मला पंत, वॉलीबॉल कोच श्याम मनोहर, तहसीलदार राजेंद्र संवर ने अव्वल आए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस दौरान रवि गोस्वामी, संजय, धीरज कुमार, लोकेश बिष्ट, रोहित, सतीश सुयाल, दीपक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...