आगरा, जनवरी 29 -- -31 जनवरी को किया जाएगा ओपन डे का आयोजन -सभी के लिए खुलेंगे डीईआई के द्वार, दिखेंगे अविष्कार आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट(डीईआई) के लिए लोगों के द्वार खुलेंगे। 31 जनवरी को संस्थान अपना ओपन डे आयोजित करेगा। इसमें संस्थान में हो रही पढ़ाई, शोध कार्य और अविष्कार से लेकर संस्थान की ओर से लाए जा रहे बदलावों को देख सकेंगे। बुधवार को संस्थान में फाउंडर डे की जानकारी प्रेसवार्ता में दी गयी। संस्थान के कुलसचिव डॉ. आनंद मोहन ने कहा कि डीईआई छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा दे रहा है। इसके साथ ही छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास कर रहा है। संस्थान की विभिन्न फैकल्टी में होने वाले कार्यों को देखने का अवसर ओपन डे(फाउंडर डे) में मिलेगा। संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी सभी फैकल्टी एक ही ...