पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पूरनपुर। रविवार को पतंजलि किसान सेवा समिति के तत्वाधान में कोतवाली रोड पर स्थित ओपन जिम में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान योग का महत्व बताते सबको करने के लिए प्रेरित किया गया। पतंजलि किसान समिति के तहसील प्रभारी सुखलाल वर्मा ने बताया हर व्यक्ति विष युक्त भोजन कर रहा है जिसको योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। स्वामी रामदेव ने पूरे विश्व में योग का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा योग प्रतिदिन करना होगा तभी इसका लाभ मिलेगा और निरोगी बने रहेंगे। इस अवसर पर सच्चिदानंद वर्मा, बबलू वर्मा, संतोष, श्रीराम भारती, अखिलेश कुमार, रजनीकांत, भरतवीर और धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...