टिहरी, जून 25 -- बीते सोमवार की देर रात को प्रतापनगर ब्लाक के ओनाल गांव निवासी धनवीर सिंह के 4 वर्षीय पुत्र गणेश को घर के आंगन में गुलदार ने हमले में घायल करने के बाद वन विभाग ने रात्रि गश्त गांव में बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें गुलदार से बचाव के तरीकों के प्रति सचेत किया। इस बाबत लंबगांव रेंज अधिकारी हर्ष राम उनियाल ने बताया की घटना स्थल पर बीते मंगलवार को ही 3 ट्रैप कैमरों को लगायागया है। 2 फॉक्स लाइट भी लगवा दी गई है। परन्तु अभी तक कैमरों से गुलदार की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं ग्रामीणों से देर रात घरों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है। रात को घरों के बाहर की लाईटों को खुला रखने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...