रामगढ़, जुलाई 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में दादी का झूला और सिंघारा उत्सव बड़े ही धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों ने मीठे-मीठे भजनों के साथ दादी के हाथों में मेहंदी लगाई। इस उत्सव के लिए दादी की अनन्य भक्त सुनीता चौधरी चास बोकारो को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। जिन्होंने अपने मधुर भजनों से सभी दादी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में दादी दरबार को खुशबूदार विदेशी फूलों से सजाया गया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ उत्सव का सफल समापन हुआ। आयोजन में श्री रानी सती महिला मंगल समिति के सदस्य सुधा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा मोदी, अनीता शर्मा, शशि जैन, शीला जैन, तरुण मित्तल, संजना अग्रवाल, न...