बांका, अगस्त 1 -- बांका, निज संवाददाता। बांका नगर परिषद क्षेत्र के विदायडीह-चुरैली (वार्ड संख्या 19-20) में लंबे समय से उपेक्षित जर्जर सड़क और असुरक्षित पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार से हो गया है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले बांका में गुरूवार को खबर छपने के बाद डीएम नवदीप शुक्ला ने नदी के पुलिया को तुरंत दुरूस्त करने का फरमान जारी किया। नदी पार करने वाले सड़क व पुलिया का काम शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार प्रकट किया है। मालूम हो कि इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चे व अन्य ग्रामीण असुरक्षित होकर नदी पार कर रहे थे। इधर सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर कुमार झा ने भी इस कार्य के लिए डीएम व जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे भी लगात...