अल्मोड़ा, दिसम्बर 13 -- अल्मोड़ा। जीआईसी कमलेश्वर में शनिवार को स्पिक मैके संस्था की ओर से ओडीसी नृत्य की भव्य प्रस्तुति हुई। हल्द्वानी से आए मोहित बिष्ट व दिल्ली से पहुंची ओडीसी नृत्यांगना शलाखा राय की ओर से प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों ने भी नृत्य का अभ्यास किया। यहां स्कूल के संरक्षक राजेंद्र बिष्ट, प्रधानाचार्य खजान काण्डपाल, संगीता पंत, रेणुका जोशी, गणेश जोशी, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, निर्मला लोहुमी, विशाखा रानी, राम लाल, अंजना नेगी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...