प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में ओडीओपी टूल किट योजना के तहत 400 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। पहले चरण में शनिवार को विकास भवन सभागार में इसमें से 25 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। इसी तरह विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चिन्हित 100 लाभार्थियों में से 25 को टूल किट दिया गया। टूल किट वितरण समारोह में शामिल सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने लाभार्थियों से कहा कि शून्य से शिखर तक बढ़ने के लिए शासन और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। डीएम ने लाभार्थियों को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, पीडी दयाराम यादव, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...