लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी 'एक जनपद-एक उत्पाद' कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार का एमएसएमई विभाग ओडीओपी-2.0 की रणनीति तैयार कर रहा है। इसके तहत जहां वर्तमान योजनाओं को अधिक प्रासंगिक और परिणामोन्मुखी बनाया जाएगा, वहीं नई पहलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसके तहत अनुदान की सीमा अब 20 लाख रुपये से बढ़ाकर जल्द ही 50 लाख रुपये कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी 2.0 को लेकर हाल ही में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि यह अब केवल एक योजना नहीं, बल्कि स्थायी रोजगार, स्थानीय उद्यम और निर्यात को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बने। एमएसएमई विभाग मुख्यमंत्री के इसी विजन के अनुरूप ओडीओपी 2.0 को धरातल पर उतारने में जुट गया है। अनुद...