मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। प्रदेश सरकार की ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) स्कीम के अंतर्गत एक्सपोर्ट के फेयर में हुए खर्च की सब्सिडी नहीं मिलने से निर्यातकों में मायूसी की लहर दौड़ गई है। स्प्रिंग फेयर खत्म हुए एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक अक्तूबर में हुए ऑटम फेयर की सब्सिडी ही नहीं मिलने का मुद्दा निर्यातकों की तरफ से उठाया गया है। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि ऑटम फेयर खत्म होने के बाद निर्धारित अवधि में सभी प्रतिभागियों की तरफ से सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया गया था। अब स्प्रिंग फेयर की सब्सिडी के लिए भी निर्यातक आवेदन कर रहे हैं, लेकिन ऑटम फेयर की सब्सिडी नहीं मिलने से निर्यातकों में मायूसी का माहौल है। स्प्रिंग फेयर में मिले ऑर...