महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वच्छ भारत मिशन के तहत महराजगंज में शौचालयों को लेकर गजब की जागरूकता है। लोगों की जागरूकता से जिला ओडीएफ घोषित हो चुका है। हर घर में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण भी हो चुका है। इसके साथ ही गांव सामुदायिक शौचालय से भी लैश हो गए हैं। नए परिवारों को भी व्यक्तिगत शौचालय दिए जाने की कवायद चल रही है। जिला प्रशासन का अब फोकस साफ सफाई पर अधिक है। स्वच्छ भारत मिशन का मकसद जिला और देश को खुले में शौच की प्रथा को समाप्त किया जाना था। इसके लिए बेस लाइन सर्वे में जिले में तीन लाख 87 हजार 798 व्यक्तिग शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य रखा गया। सर्वे में पता चला कि जिले में 66344 परिवारों के पास पहले से ही व्यक्तिग शौचालय बना हुआ है। वह उसका प्रयोग भी कर रहे हैं। पहले चरण में बेस लाइन सर्वे में बचे तीन ला...