नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार को ओडिशा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एफएम कॉलेज, बालासोर की 20 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया गया। इस छात्रा ने अपने शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न और संस्थागत उपेक्षा के चलते आत्मदाह कर लिया था। विरोध प्रदर्शन करने आए एनएसयूआई दिल्ली के अध्यक्ष आशीष लांबा ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि संस्थागत हत्या है। एनएसयूआई तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक पीड़िता की इस हालात के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं मिल जाती। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...