हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बुधवार से हल्द्वानी में फुटबॉल मुकाबलों की शुरुआत हुई। हल्द्वानी स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ग के पहले मुकाबले में पिछले राष्ट्रीय खेल की विजेता ओडिशा की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराया। ओडिशा की ओर से प्यारी जाक्सा और मनीषा ने एक-एक गोल किया। दूसरा मुकाबला तमिलनाडु और सिक्किम के बीच खेला गया। इसमें तमिलनाडु की टीम ने 6-0 से जीत दर्ज की। सिक्किम की गोलकीपर ग्युरमे डोल्मो तमांग को रेड कार्ड मिलने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा। साथ ही तमिलनाडु की टीम के सामने सिक्किम की खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सकीं। इस मुकाबले में तमिलनाडु की ओर से सबसे ज्यादा तीन गोल प्रियदर्शिनी ने किए। जबकि दो गोल मरियम्मल बालामुरुगन और एक गोल दुर्गा ने किया। हल्द्वानी स्टेडियम में आयोजित...