प्रयागराज, फरवरी 25 -- ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने भी मंगलवार को स्नान किया। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव है और यूपी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता महुआ माझी ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया और कहा कि यह आस्था का पर्व है। हम आज आए हैं क्योंकि कल महाशिवरात्रि है और भीड़ बहुत बढ़ जाएगी। व्यवस्थाएं अच्छी हैं और इतने बड़े जनसमूह को संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...