बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री शुक्रवार को मोतिहारी में आ रहे हैं। उनके प्रोटोकॉल में जिला अस्पताल के द्वारा मदर चाइल्ड केयर यूनिट में बनाए गए विशेष ओटी और आईसीयू की गुरुवार को बम निरोधक दस्ता ने जांच की । इसके अलावा मेटल डिटेक्टर से भी एमसीएच भवन में बने ओटी ओर आईसीयू के दिवाल से लेकर अलमारी की भी जांच की गई। बताया जाता है कि एसपीजी की टीम लगातार सदर अस्पताल पहुंच कर सुरक्षा से लेकर ओटी और आईसीयू का निरीक्षण कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार शाम तक ड्राई रन भी गांधी मैदान से ओटी तक होने वाला है। जिसको लेकर सदर अस्पताल के निजी सुरक्षा बल ने परिसर में लगे निजी वाहन को साइड में करवाए। इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सहित मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के मंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री के आगमन की लेकर एम्बुलेंस की ड्यूटी डॉक्टर सहित स...