श्रीनगर, अगस्त 7 -- महिला चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत लेकर बजरंग दल से जुड़े लोगों ने गुरुवार को बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक पक्ष के चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा राकेश रावत ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके सामने नहीं आया है। हालांकि आपरेशन थियटेर में कार्य को लेकर महिला चिकित्सक से दो चिकित्सकों के विवाद की लिखित सूचना मिली है, लेकिन इसमें किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कहा कि प्राप्त लिखित शिकायत पर कमेटी गठित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...