शामली, मार्च 1 -- कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी महिला मायरा हसीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला के मोबाइल पर फोन कर खाते की केवाईसी करने की सूचना दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने महिला से मोबाइल पर खाता से संबंधित जानकारी ली। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला को बहला फुसला कर ओटीपी की जानकारी ली, और खाते से 22 हजार की नकदी को निकाल लिया। जब महिला के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ तो उसके होश उड़ गए उसने बैंक शाखा जाकर मामले की जानकारी ली। बैंक खाता खाली मिलने के बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...