मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आमतौर पर माना जाता है कि ओटीपी शेयर करने पर साइबर शातिर खाते से रुपये उड़ा लेते हैं। लेकिन, अब ठगी के नए-नए तरीके इजाद हो गए हैं। अब बगैर ओटीपी के शातिर खाते से रुपये उड़ा ले रहे हैं। ऐसी ही एक घटना करजा थाना के मोहम्मदपुर खाजे निवासी विनय कुमार के साथ हुई है। बगैर ओटीपी जाने ही साइबर शातिरों ने उनके खाते से तीन लाख 40 हजार 995 रुपये उड़ा लिए। विनय ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में बेला रोड में नागेंद्र नगर लेन नंबर एक में रह रहे हैं। बीते 20 नवंबर को मोबाइल पर अचानक मैसेज देखा कि खाते से चार बार में 3.40 लाख रुपये की निकासी हो गई है। जबकि किसी से ओटीपी शेयर नहीं किया था। मैसेज देखने के बाद उन्होंने तत्काल की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर की। इसके बा...