कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। साइबर ठग ने आजाद नगर निवासी नीरज दीक्षित का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 5.73 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने बैंक कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित के अनुसार ना ही उन्होंने किसी को ओटीपी बताया और ना ही किसी को पासवर्ड बताया। पीड़ित की शिकायत पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। नीरज के अनुसार, उनका एक निजी बैंक की पनकी के उप्ट्रॉन एस्टेट शाखा में बैंक खाता है। 30 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल के बैंक के एप्लीकेशन पर रुपये निकलने के मैसेज मिले। जिस पर उन्होंने बैंक शाखा जाकर प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में उनके खाते से रुपये निकल गए। जबकि ना तो उन्होंने किसी को पासवर्ड बताया था और ना ही किसी से ओटीपी साझा की थी। आरोप है कि उनके क्रेडिट ...