हरदोई, नवम्बर 11 -- पाली, संवाददाता। मोबाइल फोन पर आई अज्ञात व्यक्ति की कॉल पर बात करने के बाद ओटीपी बताने पर तीन लोगों के खाते से 1लाख 20 हजार रुपये गायब हो गए। रुपयों की चपत लगने के बाद थाने पहुँचे तीनों लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव पचरैया निवासी विकास राजपूत ने दी तहरीर में बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नम्बर से फोन कॉल आई। रिसिब करने पर उसने बताया कि तुम्हारे गांव में आंगनबाड़ी सुनीता पत्नी विमलेश निवासी पैंतापुर से बात हुई है। कहा वह डॉक्टर है लखनऊ से बोल रहा है। इसके बाद कॉलर ने सुनीता को फोन कॉल पर जोड़ लिया। आरोप है कि बात करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने विकास के नम्बर पर एक ओटीपी भेज दिया। जिसे उसने ले लिया। इसके बाद विकास के खाते से 98951 रुपये गायब हो ...