देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता अब ओटीपी बताने पर ही गैस सिलेंडर मिलेगा। गैस लेते समय डिलेवरी मैन को मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताना होगा। कुल सिलेंडर डिलीवरी का 60 फ़ीसदी ओटीपी से वितरण करना अनिवार्य कर दिया गया है। ओटीपी बताने पर ही खाते में सब्सिडी की रकम जायेगी। सामान्य उपभोक्ता को 59 रुपए और उज्जवला कनेक्शन धारी को 359 रुपए सब्सिडी दी जाती है। गैस एजेंसियों से तीन तरह के कनेक्शन जारी किये गये हैं। इसमें सामान्य, उज्जवला तथा कामर्शियल कनेक्शनधारी होते हैं। सामान्व व उज्जवला का घरेलू सिलेंडर 14 किलो तथा कामर्शियल सिलेण्डर 19 किलो का होता है। कामर्शियल सिलेण्डर महंगा होता है। प्रति ट्रक पर एक दर्जन कामर्शियल सिलेंडर आता है। उज्लवला कनेक्शनधारियों को साल में होली, दीपावली पर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त सिलेण्डर दिया जाता है। हो...