लखनऊ, सितम्बर 27 -- साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार जालसाजों ने बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ओटीपी भेजकर युवक के खाते से 1.65 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नगराम के केवली गांव निवासी सुधांशु कुमार रावत के मुताबिक उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। 4 जून को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए उसके द्वारा भेजी गई ओटीपी बताने को कहा। ओटीपी बताने के बाद उसके खाते से 1.65 लाख रुपये निकल गए, लेकिन मोबाइल हैक होने से मैसेज नहीं देख पाया। 19 सितंबर को बैंक जाने पर पता चला कि खाते से रुपये निकल गए। पता चलने के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल व पुलिस से शिकायत की। एसओ विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...