सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के हरिछपरा गांव निवासी राम पुकार सिंह के खाते से साइबर ठग ने 7.62 लाख रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित की शिकायत है कि रुपये की निकासी की उनके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही किसी तरह का अलर्ट।पुलिस ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राम पुकार सिंह ने बताया कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। वह जब बैंक से रुपये निकालने गए तो उसे बताया गया कि उनके खाते में रुपये नहीं है। खाते की जांच कर उन्हें बताया गया कि 24 मई से 6 जून के बीच 10 हजार से 50 हजार रुपये तक (करीब 5.5 लाख) एचडीएफसी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद 9 जून से 24 जुलाई तक करीब दो लाख रुपये केनरा बैंक के खाते के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उनके पास न कोई ओटीपी आया और न ह...