हापुड़, जनवरी 4 -- साइबर ठगों ने आधार वेरिफिकेशन के नाम पर एक व्यक्ति से ओटीपी नंबर पूछ लिया। आरोपी ने पीड़ित के खाते से 50003 रुपये उड़ा लिए। पीडि़त की तहरीर पर हाफिजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हद्यपुर निवासी शादाब ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि बुलंदशहर जनपद के गुलावठी स्थित इंडियन बैंक में उसका एक खाता है। इस खाते के लिंक से वह पे-टीएम चलाता है। 21 दिसंबर को उसने अपने पे-टीएम पर अपना बैलेंस चैक किया तो उसके खाते से करीब 50 हजार रुपये कम थे। पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की तो उसे बताया कि रमेश कुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने उसकी बिना मर्जी के ऑनलाइन पे-टीएम से 1-1 रुपये 3 बार व 10- 10 हजार रूपये 5 बार में निकाल लिए है। जिसके बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ...