कानपुर, मई 4 -- साइबर ठगों ने खातें से रकम उड़ाने का एक नया रास्ता निकाला है। जिसमें न तो ठग फोन करते हैं और न ही कोई ओटीपी आता है। केवल खाते को हैक कर रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला चकेरी का सामने आया है। जहां पर साइबर ठग ने खाता हैक कर गूगल पे के माध्यम से 10 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की है। चकेरी के न्यू आजाद नगर निवासी जितेंद्र बाइक मैकेनिक हैं। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार की शाम करीब छह बजे उनके मोबाइल पर खाते से 10 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया, जिसे देख उनके होश उड़ गए। अगले दिन शुक्रवार को उन्होंने बैंक की शाखा में जानकारी की तो पता चला कि उनके खाते से गूगल पे के माध्यम से 10 हजार रुपये असम की रंगापारा शाखा में किसी शाहिद नाम के युवक को ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने साइबर सेल में मामले ...