महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला ओटीडी सेल की बैठक हुई। इसमें राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) बनाए जाने के लिए जनपद स्तर पर किये जा रहे प्रयासों निवेश संवर्धन, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा, विनिर्माण, स्टार्ट-अप और कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं आदि विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसके लिए डीएम ने टिप्स दिया। राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले आंकड़ों में उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्वित किये जाने के संबंध में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि वन ट्रिलियन सेल शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजना तैयार किए जाने ...