नई दिल्ली, जनवरी 5 -- ऑरमैक्स मीडिया ने ओटीटी पर बीते हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। तो चलिए जान लेते हैं 29 दिसंबर 2025 से लेकर 4 जनवरी 2026 के बीच ओटीटी पर कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा देखी गई। साथ ही रैकिंग के लिहाज से कौन सी फिल्म लिस्ट में पहले नंबर पर है और किसे मिली है आखिरी पोजिशन। इस हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में आयुष्मान खुराना की 'थामा' से लेकर साउथ की फिल्म 'मास जथारा' तक को जगह मिली है। लेकिन किसे मिली है कौन सी पोजिशन यह जान लेना है जरूरी। ओटीटी पर हर हफ्ते ढेरों फिल्में और वेब सीरीज आती रहती हैं, लेकिन हर किसी को उतना प्यार नहीं मिलता। टॉप 5 की लिस्ट बताती है कि किन पांच फिल्मों को जनता ने सबसे ज्यादा देखा। मास जथारा - रवि तेजा और श्रीलीला जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की IMDb पर रेटिंग भले ही कम हो, लेकि...