मैनपुरी, मार्च 1 -- ओटीएस योजना अब समाप्त हो गई हैं। जनपद में कुल 47 हजार लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। योजना से विभाग को 30 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस संबंध में शनिवार को एसई रवि प्रताप ने पावर हाउस कॉलोनी स्थित कार्यालय पर एक्सईएन व एसडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एसई ने कहा कि खंड प्रथम को 2 करोड़ 16 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं खंड द्वितीय को 13 करोड़ 55 लाख व खंड तृतीय को 14 करोड़ 64 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन बकाएदारों ने योजना का लाभ नहीं लिया है उन पर कार्रवाई कर कनेक्शन काटे जाएंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी व्यापक स्तर पर राजस्व वसूली को चेकिंग अभियान चलाएं। लाइनमैन 25 हजार रुपये, जेई 25 से 1 लाख, एसडीओ 1 लाख से ऊपर व एक्सईएन 2 से 5 लाख रुपये के बकाएदारों से वसूली सुनिश्चित करें...