बरेली, दिसम्बर 1 -- मीरगंज। ओटीएस योजना के तहत पहले दिन मीरगंज और शाही क्षेत्र में छूट का लाभ लेने को 66 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विभाग ने लगभग 4.50 लाख रुपये की वसूली की। मीरगंज के चुरई दलपतपुर और कुल्छा खुर्द में बिजली विभाग ने कैंप लगाए। कुल्छा खुर्द कैंप में जेई सोमप्रकाश, लाइनमैन रवि राठौर, गुच्छन और शफीक मौजूद रहे। टीम ने उपभोक्ताओं को योजना के लाभ, छूट और प्रक्रिया की जानकारी दी। चुरई दलपतपुर के कैंप में टीजी-2 सत्येंद्र कुमार, गौरव कुमार, लाइनमैन शाकिर हुसैन और मुजफ्फर हुसैन ने उपभोक्ताओं के पंजीकरण किए। एसडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया ओटीएस योजना में क्षेत्र में कैंप लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...