गंगापार, नवम्बर 25 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के अकारीपुर स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय सोरांव से मंगलवार को रामलीला मैदान तक ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) जनजागरण रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ उपखंड अधिकारी प्रांजल मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओटीएस अभियान के तहत उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने के प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई। योजना से विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ से जुड़ी जानकारी दी गई। विशेष रूप से इस बार ओटीएस योजना में उन उपभोक्ताओं के लिए अधिक लाभकारी है, जिन्होंने कभी बिल भुगतान नहीं किया है। 31मार्च 2025 से पहले भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ मिलेगा। इसके तहत ब्याज में 100 प्रतिशत छूट एवं मूलधन में पहली बार 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। बकाया राशि अधिक होने पर आसान मासिक किस्तों में जमा करन...