बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान ( ओटीएस) योजना के लाभ के लिए एक दिसम्बर यानि आज सोमवार से उपभोक्ता दो हजार रुपये जमा कर ऑनलाइन पंजीकरण कर विभागीय योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विभाग ओटीएस योजना के प्रथम चरण यानि एक से 31 दिसम्बर तक के जुर्माना की राशि में 50 फीसदी, जनवरी में 45 तथा फरवरी में 40 फीसदी छूट देने का प्राविधान किया किया गया है। हालांकि ओटीएस का लाभ उन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा, जो मार्च 2025 से एक बार भी बिजली बिल जमा किए हैं। ऐसे में नियमित बिल जमा करते आ हैं, वह अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि जिले में दो लाख 74 हजार (नेवर पेड, लांग अनपेड) उपभोक्ताओं पर 12 अरब 90 करोड़ 28 लाख रुपये का बकाया है। विभागीय आंकड़ों में कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा...