बदायूं, नवम्बर 29 -- सहसवान। एक दिसंबर से शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं को मिलने वाली राहत का रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय परिसर से एसडीओ ने विभिन्न टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के शहबाजपुर से शुरू होकर पुलिस चौकी चौराहा, मुख्य बाजार, पठान टोला चौराहा, काजी मोहल्ला व जहांगीराबाद चौराहा होते हुए विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंची। एसडीओ ने कहा की इस योजना में विद्युत बकायेदारों को ब्याज में सौ प्रतिशत और मूल बिल में 25 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। एसडीओ ने स्वयं लोगों से संपर्क करते हुए कहा कि एक दिसंबर से शुरू हो रही विद्युत बिल समाधान योजना अब तक की सबसे बेहतर योजना है। यह पहल...