औरैया, दिसम्बर 31 -- एक दिसंबर से विद्युत विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना के पहले चरण का बुधवार को समापन हो गया। योजना के तहत बकाया विद्युत बिलों पर शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत की छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। विद्युत उपखंड कार्यालय अजीतमल में ओटीएस योजना के तहत विशेष कैंप लगाए गए, वहीं उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांव-गांव में भी कैंप आयोजित किए गए। इससे उपभोक्ताओं को अपने ही गांव में योजना का लाभ मिल सका और बड़ी संख्या में लोगों ने बकाया बिलों का निस्तारण कराया। बुधवार को योजना के प्रथम चरण का अंतिम दिन होने के कारण उपखंड कार्यालय पर दिनभर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। उपभोक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पंजीकरण कराते हुए छूट का पूरा लाभ उठाया। इस संबंध में उपखंड अधिकारी अज...