फिरोजाबाद, जनवरी 4 -- फिरोजाबाद। शासन द्वारा उपभोक्ताओं को छूट प्रदान करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना के दूसरे चरण को शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विद्युत विभाग के कार्यकारी मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण क्षेत्र चंद्रजीत ने बताया है कि सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के अलावा विद्युत चोरी में 50 प्रतिशत की छूट देने को लेकर उपभोक्ताओं को एक और मौका दिया है। चंद्रजीत ने बताया है कि द्वितीय चरण चार जनवरी से शुरू होगा जो चार फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया है कि द्वितीय चरण में बकाएदार उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 तथा विद्युत चोरी के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत छूट दिए जाने का प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि योजना समाप्त होने क...