जौनपुर, दिसम्बर 5 -- थानागद्दी। विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना का लाभ देने के लिए गुरूवार को उपखंड थानागद्दी में विद्युत विभाग की ओर से बराई गांव में मेगा शिविर लगाया गया। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें योजना के बारे में जागरूक भी किया। इस मौके पर 40 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया और कुल दो लाख 17 हजार रुपये जमा किए। उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का पूरा सरचार्ज माफ किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...