नोएडा, जनवरी 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का दूसरा चरण गुरुवार से लागू हो गया। इसके पहले दिन महज 300 लोगों ने ही पंजीकरण कराया। पहले चरण के दौरान करीब 15 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया। योजना के तहत 65 हजार उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। वहीं, बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त शेष सात हजार उपभोक्ता भी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत कम सुविधा का लाभ मिलेगा। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (वाणिज्यिक) रितेश आनंद ने बताया कि ओटीएस का दूसरा चरण लागू हो गया है। अब दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए बकायेदारों के घर-घर जाकर योजना की जानकारी दी जाएगी और बकायेदारों को बताया जाएगा कि किस तरह योजना ...