लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के समस्त कार्यालयों में चल रही एक मुश्त समाधान योजना में अब तक 35,725 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। विभाग को 26.27 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। समाधान योजना का लाभ उठाने वाले 26,863 उपभोक्ता ऐसे रहे जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया था। 8,448 उपभोक्ताओं ऐसे रहे जिन्होंने कभी भी बिल जमा नहीं किया था। इन सभी ने पंजीकरण करा कर योजना का लाभ लिया। अमौसी क्षेत्र में 216, जानकीपुरम् क्षेत्र में 51, लखनऊ मध्य क्षेत्र में 14 एवं गोमती नगर क्षेत्र में 11 उपभोक्ताओं ने अपना भी अपना पंजीकरण कराया। उनसे लगभग 48 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। मध्यांचल (डिस्कॉम) ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस वर्ष 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी के साथ ओटीएस योजना में मूलधन में छूट और बिजली चोरी जैस...